—
निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में डीएमएफ खनिज से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यों के संबंध में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा विकास कार्यों पर सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गए।

जिला खनिज अधिकारी श्री अजय मिश्रा द्वारा विभागीय सहमति हेतु लंबित कार्यों, विभागों से कार्यों से संबंधित प्रस्तुत प्रस्तावों के संबंध में जानकारी साझा की गई। जिला खनिज निधि से 232 आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करना तथा 253 आंगनवाड़ी केन्द्रों में अतिरिक्त सामग्री प्रदान करना, पृथ्वीपुर में सभागार निर्माण, सड़क निर्माण सहित विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधायक पृथ्वीपुर श्री नितेंद्र सिंह राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री आशीष भारती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उन्मेश श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई
‘अतृप्त और असंतुष्ट मन को नियंत्रित करने का एकमात्र साधन तप है।’’ – प.पू. साध्वीवर्या नम्रव्रता श्री जी म.सा.