सौम्याश्री के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी” – ABVP
अत्यंत दुःख एवं क्षोभ के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी द्वारा ओडिशा के बालेश्वर जिले की सक्रिय छात्रा एवं परिषद कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
विदित हो कि 13 जुलाई को सौम्याश्री ने अपने ही कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा किए गए चरित्र हनन और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। कई दिनों तक जीवन और मृत्यु के संघर्ष के बाद आज उनका दुखद निधन हो गया।
यह न केवल एक छात्रा की व्यक्तिगत पीड़ा है, बल्कि संपूर्ण छात्र समुदाय के लिए गंभीर चिंता और आक्रोश का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए ABVP के प्रांत सह मंत्री सुव्रत बाझल जैन जी ने कहा – “यह घटना शिक्षा जगत पर एक गहरा कलंक है। छात्राओं की गरिमा की रक्षा में यदि शिक्षक ही दोषी बन जाएं, तो यह पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है। हम यह संकल्प लेते हैं कि जब तक सौम्याश्री को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विद्यार्थी परिषद का संघर्ष जारी रहेगा।”
जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा – “हमारी बहन जैसी कार्यकर्ता को चरित्र पर प्रहार कर प्रताड़ित किया गया, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी विभागाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। ABVP प्रत्येक छात्रा के आत्मसम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।”
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी एवं कैंडल मार्च भी निकाला गया।
दोषियों पर कठोर एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए।
देश के प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय में आंतरिक शिकायत समिति (ICC – Internal Complaints Committee) का गठन सुनिश्चित किया जाए, जिससे छात्राओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिल सके। I
ABVP यह स्पष्ट करता है कि –
जब तक दोषी को दंड नहीं मिलेगा, विद्यार्थी परिषद का जनांदोलन और न्याय की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।
जिसमें विभाग संयोजक सीमांत दुबे, नगर सह मंत्री नितिन साहू, अवध पांडे सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं की उपस्थिति रही।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश