सट्टा पट्टी का चल रहा खेल विजराघवगढ़ के पड़खुरी ग्राम में और आस -पास के अन्य छेत्रो में भी फल फूल रहा है गौरव अग्रवाल नाम के युवक के द्वारा बड़े स्तर पर चला रहा खेल सट्टा पट्टी का
कटनी के तहसील विजराघवगढ़ के ग्राम पड़खुरी और आस -पास के छेत्रो में गौरव अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा खुले आम छेत्र में सट्टा पट्टी का खेल चला रहा है और गाँव की भोली भाली जनता को दो पैसे का लालच देकर बर्बाद करने का काम कार्य कर रहें है और सूत्रों से जानकारी के आनुसार गौरव अग्रवाल बेखौफ होकर गाँव गाँव तक अपना नेटवर्क बढ़ा सट्टा पट्टी का काम फैला कर रखा हुआ है और दस गुना ज़्यदा का लालच देकर गाँव की भोली भाली जनता का घऱ बर्बाद कर रहा है और विजराघवगढ़ पुलिस के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे सट्टा माफिया के हौसले और बुलंद हो रहे है और अपना नेटवर्क गाँव गाँव तक फैला कर लोगो को सट्टा पट्टी के खेल में फसा कर बर्बाद करने का काम कर रहा है मगर पुलिस प्रशासन का सट्टा पट्टी पर चल रहें अभियान पर पानी फिरता नज़र आ रहा है जिम्मेदार पुलिस प्रशासन मौन…..?
More Stories
सौम्याश्री के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी” – ABVP अत्यंत दुःख एवं क्षोभ के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी द्वारा ओडिशा के बालेश्वर जिले की सक्रिय छात्रा एवं परिषद कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
कटनी जी आर पी पुलिस और आर पी एफ पुलिस फ़ोर्स ने घेरा बंदी कर 24 घंटे के अंदर चोरी हुआ लेपटॉप को चोर सहित गिरफ़्तार किया जिसकी कीमत 56000 हजार बताई जा रही है
वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण – महापौर