कटनी जी आर पी पुलिस और आर पी एफ पुलिस फ़ोर्स ने घेरा बंदी कर 24 घंटे के अंदर चोरी हुआ लेपटॉप को चोर सहित गिरफ़्तार किया जिसकी कीमत 56000 हजार बताई जा रही है
कार्य का विवरणः– जीआरपी थाना कटनी के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के निर्देशों एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना मरावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री मती अंकिता सुल्या रेल कटनी के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना कटनी में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. एल.पी. कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
घटना दिनांक 13.7.25 को फरियादी कौसतुम्भ त्रिपाठी पिता राजेन्द्र मणी त्रिपाठी उम्रक 19 साल निवासी ग्राम रामगढखास थाना लालगंज जिला प्रतापगढ उ.प्र. का दिनांक 13.07.5 को ट्रेन नं. 11273 प्रयागराज छिव्की से जबलपुर से प्रयागराज छिव्की की यात्रा कर रहा था यात्रा दौरान ट्रेन कटनी से चलने पर सीट पर रखा काले कलर का पिटू बैग जिसके अंदर एसर कंपनी का लैपटाप कीमती 56600/रु एवं नगदी 1000 रु का चोरी होने की सूचना पर अप.क्र.- 836/25 धारा 305(सी) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गयी। दौरान विवेचना दिनांक- 14.7.25 को आरोपी रितिक उर्फ बच्चा चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 22 साल निवासी खिरैहनी फाटक वेंकट बार्ड दीपक किराना के सामने थाना कोतवाली जिला कटनी के कब्जे से चोरी गया एक काले कलर का पिटू बैग जिसके अदंर एक एसर कंपनी का लैपटाप कीमती 56600रु. का मशरुका जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। एंव प्रकरण क्र. का स्थाई वारंटी आरसीटी नं. 3882/17 अप.क्र. 431/17 धारा 379 ताहि के स्थाई वारंटी सुधीर चौरी पिता राजकुमार चौधरी उम्र 27 साल निवासी बाला पकरिया मैहर जिला मैहर का 08 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः– टीमः निरीक्षक एल.पी. कश्यप, उप निरीक्षक अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक -429 राघवेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक 12 आकाश शुक्ला, आरक्षक -462 अभिषेक सिंह, आरक्षक 254 सुनील परस्ते, आरक्षक 149 सियाराम, महिला आरक्षक 32 अंजना सिकरवार, महिला आरक्षक 123 प्रिया सिंह, आरक्षक 507 सुदीश पटेल, आरक्षक 269 रितेश कुरील, आरक्षक 574 नबाब पटवा आर पी एफ पुलिस फ़ोर्स स्टाफ कटनी प्रधान आरक्षक शिवशरण शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा, आर मनीष प्यासी , आरक्षक राजेश चन्द्र की अहम भूमिका रही।
न्यूज़ 24×7 इंडिया संदीप शर्मा जिला ब्यूरो चीफ कटनी 9669835050
More Stories
सौम्याश्री के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी” – ABVP अत्यंत दुःख एवं क्षोभ के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी द्वारा ओडिशा के बालेश्वर जिले की सक्रिय छात्रा एवं परिषद कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
सट्टा पट्टी का चल रहा खेल विजराघवगढ़ के पड़खुरी ग्राम में और आस -पास के अन्य छेत्रो में भी फल फूल रहा है गौरव अग्रवाल नाम के युवक के द्वारा बड़े स्तर पर चला रहा खेल सट्टा पट्टी का
वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण – महापौर