एक्यूप्रेशन, सुजोक एवं वाईब्रेशन पद्धति से विभिन्न प्रकार के रोगों का होगा उपचार, शिविर का लाभ लेने हेतु पंजीयन हुआ आरंभ
झाबुआ से_राकेश पोतदार_सामाजिक महासंघ द्वारा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के सहयोग से 6 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 4 से 7.30 बजे तक रखा गया है। कैंप में एक्यूप्रेशन, सुजोक एवं वाईब्रेशन पद्धति से विभिन्न प्रकार की बिमारियों का उपचार किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने हेतु 11 जुलाई से पंजीयन शुरू हो चुका है।
जानकारी देते हुए आयोजक संस्था से जुड़े विद्याराम शर्मा एवं ललित त्रिवेदी ने बताया कि शिविर में बिना गोली एवं दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से जोधपुर (राजस्थान) के सुप्रसिद्ध थेरेपिस्ट डॉ. नरेन्द्र चौधरी, थेरेपिस्ट लक्ष्मणसिंह एवं अन्य सहयोगियों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट दर्द, मोटापा, गैस कब्जी, कमर दर्द, साइटिका, लकवा, घुटनों में दर्द, हाथ पैर सुन्न होना, जोड़ो का दर्द, सांस की तकलीफ, अनिंद्रा, सरवाईकल दर्द, एलर्जी, नाक, कान, गला दर्द, माइग्रेन, चिकनगुनिया, पिंडली दर्द, दमा एवं अन्य रोगों का सफलतम इलाज किया जाएगा। एक्यप्रेशर पद्धति प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है, जिसमें रोगी को रोग से आराम मिलता है। कैंप में भाग लेने शिवरार्थियों का पंजीयन आरंभ कर दिया गया है। कैंप में लगातार 6 दिनों तक आना आवश्यक है। शिविर में पंजीयन हेतु मोबाईल नंबर 86029-02607, 94068-71771, 94259-43780, 94245-19681, 94251-01844 एवं 98266-58457 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।