महाआरती एवं महाप्रसादी का सैकड़ों भक्तजनों ने लिया लाभ
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _शहर के डीआरपी लाईन स्थित साई मंदिर पर 18वां त्रि-दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लापूर्वक एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। गुरूपूर्णिमा पर 10 जुलाई, गुरूवार देर शाम 7 बजे साई मंदिर से साईनाथ भगवान की पालकी निकाली गई। जिसमें पालकी में भगवान की तस्वीर को लेकर युवा साईभक्त चले। पालकी पश्चात् साई मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ। महाप्रसादी के रूप में भक्तजनों को फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। सभी आयोजन युवा साई सेवा समिति द्वारा किए गए।
जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुशवाह ने बताया कि साई मंदिर से देर शाम 7 बजे से बैंड-बाजों और ढोल-ताशो के साथ साई पालकी निकाली गई। आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। नासिक के ढोल-ताशों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। मुख्य आकर्षण में सुसज्जित पालकी में भगवान श्री साईनाथ महाराज की तस्वीर विराजमान रहीं। जिसे युवा साई भक्त लेकर चले तथा भगवान के जयघोष भी लगाए। यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के भक्तजन शामिल हुए। यह पालकी शहर के डीआरपी लाईन तिराहा, रामकृष्ण नगर, राजगढ़ नाका, कोतवाली लाईन होते हुए पुनः 8.15 बजे मंदिर पर पहुंची।
रात्रि में मंदिर विद्युत सज्जा से हुआ जगमग
रात्रि में मंदिर में श्री साईनाथ भगवान की सजी सुंदर झांकी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। रात में साई मंदिर पर पुष्पमाला और फूलों से सुंदर सजावट के साथ पूरे मंदिर एवं प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। रात ठीक 8.30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक शैलेष बिट्टू सिंगार ने शामिल होकर साई बाबा की आरती उतारी। महाआरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच रहा।
5 क्विंटल फरियाली खिचड़ी का हुआ वितरण
पश्चात् मंदिर परिसर में स्टाल लगाकर महाप्रसादी के रूप में करीब 5 क्विंटल स्वादिष्ट फरियाली का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। प्रसादी हेतु महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए दो अलग-अलग लाईन बनाई गई। सभी आयोजनों को सफल बनाने में युवा साई सेवा समिति के समस्त सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव को भव्य बनाने हेतु समिति ने सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों एवं भक्तों के प्रति आभार माना है।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।