*“मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)”🌎 🌿🌱☘️*
झाबुआ से_राकेश पोतदार _कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर जिले में हरियाली बढ़ाए जाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए महिला संगठनों एवं समूहों के माध्यम से नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति देने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि छोटे-छोटे प्रयासो से ही बड़े उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता हैं। मातृधरा अभियान के तहत जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं।
ऐसे ही प्रयास करती है राणापुर के महाशक्ति महिला मंडल की सदस्य श्रीमती यशवी शाह। श्रीमती यशवी शाह अपनी छोटी सी नर्सरी में स्वयं पौधे तैयार कर उनका नि: शुल्क वितरण करती है। श्रीमती यशवी शाह बताती है कि वे अपने आप का पर्यावरण प्रेमी के रूप में परिचय देती है। वे बताती है कि विगत वर्ष उन्होंने 120 पौधे स्वयं अपने हाथों से तैयार कर वितरित किये थे। इस वर्ष वे अबतक 98 पौधो का वितरण कर चुकी है। इस वर्ष उनका लक्ष्य 150 से अधिक पौधे तैयार कर वितरित करना है।
श्रीमती यशवी शाह बताती है कि मेरे पास पौधे लेने जो भी आते हैं कभी खाली हाथ नहीं जाते हैं। पूरे साल भर जो भी आता है उन्हें जो पौधा पसंद आता है वह मेरे पास से ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि मैं पौधा लगाती हूँ जो पर्यावरण के लिए तो अच्छा है ही साथ ही थोड़ा समय बागवानी में देने से मानसिक सुकून और खुशी मिलती है।
इसके अतिरिक्त श्रीमती यशवी शाह ने बताया कि उनके परिवार के द्वारा किसी भी खास अवसर जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ, अन्य कोई शुभ अवसर पर पौधा भेंट स्वरूप दिया जाता है। वे अपने बच्चों को भी पौधा उपहार स्वरूप भेंट करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
पौधारोपण के साथ श्रीमती यशवी शाह वेस्ट मैनेजमेण्ट के तहत रीड्यूज, रीयूज एवं रीसाइकिल की पद्धति को अपनाती है। वे बताती है वे पौधो का वितरण प्लास्टिक एवं टीन के डिब्बों को रीयूज करके गिफ्ट देने या अन्य कार्यों में उपयोग करती है।
श्रीमती यशवी शाह जैसे हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करने का संकल्प ले तो निश्चित ही प्रकृति को संरक्षित करने के प्रयास लाभदायक सिद्ध होंगे।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।