थाना रंगनाथनगर पुलिस के द्वारा 02 दिन में 03 अपह्रत बालक/बालिका,गुमशुदा को किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु सभी थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया था जो आदेश के परिपालन में थाना रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा
क्रमशः
● दिनांक 14/07/25 को फरियादी कृष्ण कुमार सिंह पिता हदयराम सिंह उम्र 42 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड थाना कोतवाली कटनी ने थाने में रिपोर्ट लेख कराया कि उसका 15 साल का बालक जोकि विद्यालय जाने के बाद से लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया के संज्ञान में मामले को लाया जो “आपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो, शहर के सभी स्टेशनों में पता तलाश हेतु भेजा गया एंव जरिये आरएम के सभी जगह गुमशुदा बालक के संबध में पूछताछ की गई । जोकि पुलिस की सूझबूझ से पता चला कि अपह्रत बालक गलत ट्रेन में बैठकर सुल्तानपुर (उ.प्र.) चला गया है जिसे उसके परिजनो की मदद से सकुशल दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
●दिनांक 23/03/25 को फरियादी प्रार्थिया नीतू कोल पति विकास कोल उम्र-35 वर्ष निवासी- बावली टोला दुर्गा मंदिर के पास थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी ने थाने में रिपोर्ट लेख करायी कि उसकी 16 साल 8 माह को बालिका लापता है जो पुलिस टीम द्वारा लगातार अपह्त बालिका की तलाश की जाकर सायबर द्वारा भी जानकारी ली गई जोकि कड़ी मशक्कत के बाद सूचना प्राप्त हुई कि अपह्रत बालिका सर्सवा पनाकर जिला जबलपुर में है जो टीम के द्वारा अपह्रत बालिका को सर्सवा पनाकर जिला जबलपुर से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
● इसी प्रकार सूचनाकर्ता शबनम बेगम पति मंसूर अहमद उम्र 42 साल निवासी बरगवां चंदी की दफाई इमली का झाड के पास थाना रंगनाथनगर जिला कटनी द्वारा बालिका की गुमने की रिपोर्ट लेख कराई थी जोकि बालिका की लगातार तलाश की जाकर सायबर द्वारा भी जानकारी ली गई जोकि कड़ी मशक्कत के बाद सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा बालिका छिन्दवाडा जिले में है जोकि थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव रंगनाथ नगर के द्वारा वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर तुंरत ही टीम गठित कर गुमशुदा बालिका को कोतवाली क्षेत्र छिन्दवाडा से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही के बाद परिजनो तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव ,उनि राजेश दुबे, सउनि बहादुर सिंह प्र.आऱ. पवन पाठक, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि व साइबर सेल से प्रआर प्रशांत विश्वकर्मा, आर अजय शंकर
More Stories
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं
जल भराव वाले क्षेत्रों से सर्वोच्च प्राथमिकता से पानी की निकासी- महापौर श्रीमती सूरी महापौर एवं निगम पार्षदों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक संपन्न वर्षा जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने मिले विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव
नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों का विदाई समारोह संपन्न महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना