कटनी जी आर पी ने पकड़ा चोर जिससे 90 हजार का कीमती सामान किया जप्त
कार्य का विवरण:- रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के निर्देशों एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना मरावी, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री मती अंकिता सुल्या रेल जबलपुर के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना कटनी में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. एल.पी. कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
घटना दिनांक 17.7.25 को फरियादी विथियानाथम एआर पिता अरुमुग्म उम्र 32 साल निवासी NO. 02 चुलबुल फ्लैट शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर जमशेदपुर झारखण्ड का दिनांक 17.07.5 को ट्रेन क्र.18477 उत्कल एक्सप्रेस से कोच नं. B/1 सीट नं. 61 पर यात्रा कर रहा था यात्रा दौरान लैपटाप बैग बैग के अंदर HP कंपनी का लैपटाप जिसका सीरियल नं. 5CG1421BDS था कुल कीमती 90,000 चोरी होने की सूचना पर अप.क्र.- 854/25 धारा 305 (सी) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गयी। दौरान विवेचना दिनांक- 18.7.25 को आरोपी दीपक अहिरवार पिता कृष्णा उर्फ किशन अहिरवार उम्र 25 साल निवासी रामघाट मोहल्ला बार्ड नं. 10 शाहगढ़ थाना शाहगढ़ जिला सागर के कब्जे से चोरी गया एक पिट्टू बैग जिसके उपर एचपी कंपनी का टैग लगा जिसके अंदर एक सिल्वर कलर का लैपटाप एचपी कंपनी का जिसका माडल क्र. 5CG1421BDS कीमती 90000/रु. का मशरुका जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः- टीमः निरीक्षक एल.पी. कश्यप, उप निरीक्षक अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक -429 राघवेन्द्र
शर्मा, प्रधान आरक्षक 511 शिवेन्द्र सिंह, आरक्षक -462 अभिषेक सिंह, आरक्षक 254 सुनील परस्ते, आरक्षक 276 बलिस्टर, आर 562 धर्मेन्द्र राजभर महिला आरक्षक 32 अंजना सिकरवार, महिला आरक्षक 123 प्रिया सिंह, आरक्षक 153 सौरभ सिरसाठ आरक्षक 297 राकेश डेहरिया, आरक्षक 269 रितेश कुरील, आर 574 नबाब पटवा व सहायक उप निरीक्षक अमित सिंह सीआई बी आरपीएफ जबलपुर की अहम भूमिका रही।
More Stories
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं
जल भराव वाले क्षेत्रों से सर्वोच्च प्राथमिकता से पानी की निकासी- महापौर श्रीमती सूरी महापौर एवं निगम पार्षदों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक संपन्न वर्षा जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने मिले विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव
नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों का विदाई समारोह संपन्न महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना