21 जुलाई को दिया जाएगा मार्गदर्शन
झाबुआ से _अमित सिंह जादौन_ सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के सहयोग से आयोजित छः दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन पंजीकृत 400 से अधिक लोगों का उपचार करने के साथ-साथ एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन प्रणाली की बारीकियों को भी समझाया गया इसके लिए बाकायदा उपचार के कार्यक्रम को थोड़ा विलंब करके जोधपुर से पधारे डॉक्टर नरेंद्र चौधरी ने तत्काल एक जन जागरूकता कार्यक्रम तय कर लिया यह कार्यक्रम लगभग 40 मिनट तक चला जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा से होने वाले लाभ एवं उसके तरीकों को विस्तार पूर्वक बताया गया डॉ नरेंद्र द्वारा बताई गई कई ऐसी रोचक बातें थी जिसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित रह गए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर नरेंद्र चौधरी ने कहा कि शुगर बीपी थायराइड गठिया सर्वाइकल स्लिम डिस साइटिका जैसी अनेक बीमारियों से निजात पाने में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति रामबाण उपचार है नस के दबे होने के कारण आम आदमी को पीड़ाएं देखना पड़ती है लगातार हम वाइब्रेशन सुजाक एवं एक्यूप्रेशर का उपयोग करते हैं तो चमत्कारीक परिणाम हमारे शरीर में देखने को मिलेंगे यह प्रणाली लगभग 2000 साल पुरानी है,लोग अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाकर योग ध्यान के साथ-साथ इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाकर रोगों से मुक्त हो सकते हैं और लाखों रुपए जो मेडिकल में खर्च होते हैं उसे आसानी से बचा सकते हैं शरीर में पूरा खेल नसों का है यह लगातार चलती रहेगी तो हर आदमी रोग मुक्त बन जाएगा इस जन जागरूकता वाले कार्यक्रम में आनंद विजय सिंह शक्तावत गणेश उपाध्याय ललित त्रिवेदी विद्याराम शर्मा पुरुषोत्तम ताम्रकार पी डी रायपुरिया शरत चंद शास्त्री नाथूलाल पाटीदार गजेंद्र चंद्रावत प्रदीप पांड्या भेरू सिंह चौहान भारत सिंह राठौर राजकुमार देवल कमलेश पटेल कुलदीप सिंह पवार अजय सिंह पवार डॉ संतोष प्रधान महेश कोठारी रूप सिंह ख़पेड़ शांतिलाल शर्मा राजेंद्र जोशी दिनेश चौहान अरुण भावसार उमाशंकर शर्मा भागीरथ संतोगिता विनोद जायसवाल राधेश्याम परमार जनार्दन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे
*शिविर का समापन 20 जुलाई को,होगा डॉक्टर का सम्मान*
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्या राम शर्मा ने बताया कि लगातार 6 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे जोधपुर के डॉक्टरो का सम्मान, शिविर के समापन दिवस 20 जुलाई को सायंकाल 5:00 बजे किया जाएगा इस अवसर पर सामाजिक महासंघ प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्य मिलकर जोधपुर के डॉक्टर नरेंद्र चौधरी थैरेपिस्ट लक्ष्मण सिंह चौधरी सहायक थैरेपिस्ट रमेश सुथार थैरेपिस्ट शिवराम चौधरी सहायक थैरेपिस्ट श्रवण चौधरी का शाल श्रीफल पुष्प हार से स्वागत कर अभिनंदन पत्र भेंट करके किया जाएगा
*शिविर में आ रहे हैं विशिष्ट जन*
सामाजिक महासंघ के अजय सिंह पवार एवं शरत चन्द्र शास्त्री ने बताया कि शिविर में शहर की अनेक छोटी-बड़ी हस्तियां प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में किये जा रहे उपचार का निरीक्षण करने रोजाना आ रहे हैं साथ ही डॉक्टर नरेंद्र चौधरी से वह इस चिकित्सा पद्धति की बारीकियों को भी समझ रहे हैं इस दौरान पूर्व सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ एसडीएम भास्कर गाचले श्री राम शरणम् संस्था के प्रमुख आनंद विजय सिंह शक्तावत निजी चिकित्सा स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष लोकेश दवे मनोज अरोड़ा अरुण डामोर सहित विशिष्ट अतिथि इस शिविर का निरीक्षण कर चुकी है
*लोगों की मांग पर 21 जुलाई को विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम*
सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि यह छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सफलता के नए आयाम स्थापित कर गया है प्रारंभ में 180 लोगों का पंजीयन हुआ था लेकिन दूसरे ही दिन से संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी होने के कारण अन्य पंजीयन को निरस्त किया गया लगभग 400 लोगों ने रोजाना 30 से 40 मिनट आकर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को खराब होने से या तो बचा लिया है या वह पूर्णता स्वस्थ्य हो गए हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए आमजन की मांग थी कि चाहे 20 जुलाई की रात्रि में शिविर का समापन हो जाए लेकिन जोधपुर के डॉक्टर से प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत वाइब्रेशन सुजोक एवं एक्यूप्रेशर प्रणाली को सीखने एवं आने वाले समय में इन सभी मशीनों के उपयोग का मार्गदर्शन लेने के लिए 21 जुलाई को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोजाना आने वाले पंजीकृत लोग एवं आमजन भी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी से रूबरू होकर अपने मन में विद्यमान सभी शंका कुशंकाओं का निराकरण कर सकेंगे
More Stories
पुलिस लाइन झाबुआ में बलवा परेड की मॉक ड्रिल आयोजित।
शासकीय उ. मा. वि. नौगांवा में मातृधरा अभियान अन्तर्गत पौधारोपण
बच्चों को समय-समय पर प्रतिभा प्रदर्शित करने मंच प्रदान किया जाना चाहिए : मंत्री सुश्री भूरिया