आष्टा/किरण रांका
खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोग्यता का आयोजन सीहोर में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश की सभी जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना जोहर दिखाया नगर की बेटी माही कण्डारे ने वेटलिफ्टिंग में भाग लिया जिसमे 44 किलो वजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनधि राय सिंह जी मेवाडा द्वारा माही को मिठाई खिला कर एवम पट्टिका से सम्मानित किया और अपनी और से प्रोत्साहन राशि प्रदान किऔर बालिका को आगे भी हर सम्भव मदद देने का वादा किया उंन्होने कहा माही अब सफलता के मार्ग पर तुम आ गयी हो अब पीछे मुड़ना नही रुकना नही सफलता में भी सीखते रहना चाहिए जो सफलता में सीखता जाता है वो आगे शिखर पर चढ़ता चला जता है तुम भी आगे बढ़ते रहना नगर का नाम रोशन करना अपने माता पिता का नाम रोशन करना तुम से बहुत उम्मीदें है सबको
इस अवसर पर उनके प्रशिक्षक अशोक साहू कुशल पाल लाला बंटी कण्डारे आदि उपस्तिथ थे
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त