सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – अमझेरा प्रशासनिक कार्य सुविधा कि दृष्टि से एस पी मनोज कुमार सिह ने अमझेरा थाने पर नए टी आई कि नियुक्ति कि है। तत्कालीन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया को रक्षित केंद्र धार एवं रक्षित केंद्र धार से कार्यवाहक निरीक्षक राजू मकवाना को अमझेरा पुलिस थाने कि कमान सोपी है। टी आई मकवाना ने चर्चा मे बताया कि थाना क्षेत्र मे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सहित लोगो से संवाद स्थापित करना प्राथमिकता रहेगी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल