सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – अमझेरा प्रशासनिक कार्य सुविधा कि दृष्टि से एस पी मनोज कुमार सिह ने अमझेरा थाने पर नए टी आई कि नियुक्ति कि है। तत्कालीन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया को रक्षित केंद्र धार एवं रक्षित केंद्र धार से कार्यवाहक निरीक्षक राजू मकवाना को अमझेरा पुलिस थाने कि कमान सोपी है। टी आई मकवाना ने चर्चा मे बताया कि थाना क्षेत्र मे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सहित लोगो से संवाद स्थापित करना प्राथमिकता रहेगी
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त