Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
July 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – अमझेरा पुलिस ने वाहन चैकिग के दौरान वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर उनके पास से एक दर्जन से अधिक चोरी के वाहनो को जप्त करने मे बडी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिले मे समस्त थाना प्रभारियों को वाहन चोरो को पकडने के लिये कडे निर्देश दिये थे। अमझेरा पुलिस के द्वारा पांइट लगाकर वाहनो के कागजो को चैक किया जहा रहा था तभी एक वाहन पर सवार कमल पिता नमो अलावा जाति भील उम्र 26 साल निवासी तडी फलिया ग्राम बराड थाना टाण्डा, शेरू पिता बनसिंह सोलंकी जाति भील उम्र 22 साल निवासी तडी फलिया ग्राम बराड थाना टाण्डा
से वाहन के कागज मांगे जिस पर वे कागज नही बता पाये। सख्ती से पुछताछ करने पर वाहन चोरी का बताया । थाने लाकर आरोपीयो से पूछताछ की तो उन्होने इसके साथ ही अन्य थाना क्षैत्र से वाहन चोरी की वारदाते कबुल की। आरोपियों के पास से अमझेरा थाने के मांगोद,मोरगांव,घटोदा एंव कानवन थाना क्षैत्र से चुराये गये 14 वाहन जब्त किये गये। आरोपीयो द्वारा चुराये गये पाॅच वाहनो के प्रकरण अमझेरा थाने मे दर्ज है।
मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्र. एमपी 11 झेड जी 4775 , ब्लू कलर की यामाहा कंपनी की मोटर सायकल आर 15 बी 56 क्रमांक एमपी 04 वीई 7104 जिसका मालिक इशरार खान पिता ईस्माईल खान वार्ड न. 06 गदा मोहल्ला कुरवाई विदिशा ,पल्सर क्र. एमपी 09 झेड एच 6338 ,हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. एमपी 11एमवाय 6010 मालिक नारायण पिता बलराम पाटीदार निवासी मोरगाव हातोद जिला धार ,हीरो पेशन प्रो क्र. एमपी 09एनजी 2874 जिसका मालिक हेमन्त पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी 27ई सुदामा नगर इन्दौर ,हिरो पेशन प्रो क्र.एमपी 11 एमडब्लु4952 जिसका मालिक महेन्द्र पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी मोरगाव हातोद, बजाज प्लेटिना कम्पनी की जिसका रजिस्ट्रेशन न. एमपी 11 झेड ई 0890 , होण्डा साईन मो.सा.क्र.एमपी 11 एमडब्लु 3108 लाल सिल्वर रंग के पट्टे कि जिसका मालिक प्रकाश पिता रतनलाल परमार निवासी 901 संजय कालोनी दसई , होण्डा कम्पनी की साईन मो. सा.क्र.एमपी 11 एनसी 5335 लाल काले रंग कि जिसका मालिक आशीष अहिरवाल निवासी नयापुरा रोड सेजवाया, बजाज कम्पनी की प्लेटिना न. एमपी 11 एमवाई 2367 जिसका मालिक बिलाम डुडवे पिता नरसिंह डुडवे निवासी धनोरा जिराबाद , एक हिरो स्प्लेण्डर क्र. एमपी 11 एमएल 4014 मालिक देवेन्द्र सिंह पिता भारत सिंह निवासी ग्राम मिण्डा जिला धार, हिरो डीलक्स बिना नम्बर की , एक एक्टिवा स्कुटी क्र.एमपी 11 एमटी 3448 जिसका मालिक अविनाश पिता दिनेश शर्मा निवासी 105 जनता कालोनी धार , एक पेशन प्रो बिना नम्बर जप्त की है। इन जप्त 14 वाहनों की कुल कीमत 9,10,000 रूपये ।
आरोपियों को पकडने मे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि जगदीशचन्द्र निनामा, सउनि ओमेन्द्र सिह भाटी, सउनि मुकेश कुमार अलन्से, सउनि कमलेश्वर तिवारी, प्र.आरक्षक राहुल मालवीय, प्रधान आरक्षक अब्दुल रउफ, आरक्षक रमेश आरक्षक करण कोशल, आरक्षक राजेन्द्र पवार, आरक्षक राहुल चौहान, आरक्षक प्रवीण गौरे की सराहनीय भूमिका रही है ।