झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण श्री योगेश्वर कृष्ण गौशाला कल्याणपुरा में किया गया।
प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि खुरपका मुंहपका बीमारी एक वायरस जनित रोग है जो पशुओं में होता है बीमारी के कारण पशुओं के पैर एवं मुंह में छाले हो जाते हैं जिसके कारण पशु को बुखार भी होता है एवं दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती है यह बीमारी 8 से 15 दिन रहती है बीमारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निः शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम किया जाता है। जिसके तहत पूरे जिले में सभी गौवंश एवं भैंसवंशी पशुओं को निः शुल्क एफएमडी टीकाकरण किया जायेगा।
जिले में यह टीकाकरण कार्यक्रम 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 30 अगस्त 2025 तक चलेगा पशुपालन विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामों के पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि सभी पशुपालकों को एफएमडी टीका अपने पशुओं को अवश्य लगवाना चाहिए।
इस दौरान गौशाला अध्यक्ष श्री रमन भाई, पशु चिकित्सक डॉ. अमित दोहरे, श्री जीवराज बुंदेला, डॉ. रीना, पशु प्रचालक श्री जोखला भाबर, विष्णु पाल गौसेवक गौ भक्त एवं गौशाला का स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान श्री प्रकाश चौहान मीडिया प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।