अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर बाल आज़ाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
निवाड़ी से _समर्थ नायक _अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर आज ओरछा स्थित सातार तट पर बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर “बाल आज़ाद प्रतियोगिता”, चित्रकला प्रतियोगिता, देशभक्ति कविताएँ, और प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा (प्रख्यात साहित्यकार एवं उच्च न्यायालय न्यायाधीश) रहे। विशेष उपस्थिति में कलेक्टर श्री लोकेश जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री अभय तिवारी (लेखक – ‘बुंदेलखंड में आज़ाद’) ने चंद्रशेखर आज़ाद के अज्ञातवास एवं संघर्षों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत आज़ाद कुटी एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, इसके बाद राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया। छात्रा वृष्टि राय एवं चित्रांशी लहरिया ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया, वहीं राष्ट्रगान में वंशिका जैन, संयोगिता नामदेव, अक़सरा ख़ान एवं वीनस यादव ने भाग लिया।
कलेक्टर श्री लोकेश जांगिड ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में देश के लिए समर्पण भाव पर प्रकाश डाला। “एक पेड़ भारत माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
बाल आज़ाद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी – सिद्धार्थ जांगिड, मृदुल, विराट सिंह चौहान, साकेत पटेरिया, हिमांशु केवट को विजेता पुरुस्कार सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी – यश राज जैन, शिवांश, मन्नत गुप्ता, पिंकी केवट, रितिका सोनी, खुशबू अहिरवार को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुमित सिंह एवं अनुभवी शर्मा द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया। आभार प्रदर्शन सोनू कड़ा द्वारा किया गया एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अजय नामदेव, पार्षद सोनू कड़ा, श्री अभिनव राय, श्री संजय नायक, श्री प्रदीप राय, श्री विनय तिवारी, श्री अनुपम जी, श्री रमेश शर्मा, श्री मोहन यादव, श्री संजय यादव, श्री पुष्पेन्द्र नायक, श्री हृदेश राय, श्री प्रमोद मिश्रा सहित अनेक शिक्षाविद, गणमान्यजन एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
More Stories
जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती
नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में उर्वरक उपलब्धता एवं अतिवृष्टि के राहत के प्रकरणों की समीक्षा की