आज दिनाँक 24- 07-2025 को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीय श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर डबरा, पिछोर क्षेत्र में गुंजार,बढ़ेरा, लखनौति में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 1000 kg गुड लहान, 35 लीटर हाथभट्ठी, मदिरा बनाने के उपकरण बरामद किए गए* उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 17000 रु है।
कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 1 प्रकरण एवं धारा 34(1)F का 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश तिवारी एवं उपनिरीक्षक शिवा रघुवंशी, सतेंद्र सिंह मीना, सुचि जैन तथा मुख्य आरक्षक सुरेश पाराशर, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, रवि कुमार बघेल, अशोक जाटव, राजेंद्र जोनवार, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदौरिया, राहुल त्यागी, प्रियंका जाटव, निधि पंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां