निवाड़ी से समर्थ नायक
कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर और एसपी ने ओरछा बेतवा नदी पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया
सुरक्षा एवं बचाव दल को अलर्ट रहने के निर्देश
आपात स्थिति में आपदा एवं अतिवृष्टि प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का हेल्प लाइन नम्बर 7223829091 पर संपर्क करें
—
माताटीला बांध से लगातार पानी की निकासी से बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। #ओरछा में बेतवा नदी के तट जलमग्न हो गए हैं। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने रात्रि में ओरछा बेतवा नदी पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने आमजन और श्रद्धालुओं से अपील की है कि बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का बहाव तेज है, श्रद्धालु और आमजन नदी के पास ना जाएं, कोई जनहानि ना हो, जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें, सभी लोग प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बेतवा नदी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और सुरक्षा बल बढ़ाने के निर्देश दिए। घाटों पर रोशनी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस बल को गतिविधियों पर निगरानी रखने, शांति और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..