झाबुआ से_राकेश पोतदार _पशुपालन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के 30 अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
कलेक्टर नेहा मीना जिले की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लगातार समर्पित है एवं उनके उत्थान के लिए नवाचार किये जा रहे है। कलेक्टर नेहा मीना से प्रेरणा लेकर प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा सभी कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. चौहान ने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया उन्होंने रक्तदाताओं से रक्तदान करने का अनुभव पूछा। प्रथम बार रक्तदान कर रही डॉ. अनीता, डॉ. संगीता, तुलसा वसुनिया ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वह अन्य महिलाओं को भी रक्तदान करने की के लिए प्रेरित करेंगे।
रक्तदान शिविर आयोजित करने में डॉक्टर सावन सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा। डॉ. अमित दोहरे, डॉ. दिलीप निनामा, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. कमलेश, डॉ. सुरेंद्र खराड़ी एवं नाहर सिंह गुड़िया ने शिविर आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डॉ. डामोर ने सभी का आभार माना एवं आमजन को रक्तदान करने की अपील की।
More Stories
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को लेपटॉप प्रदान किया गया
स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप पंडिया का सम्मान कफ बुलबुल को दिया निः शुल्क प्रशिक्षण
हरियाली अमावस्या पर मातृधरा अभियान के तहत सावन के झूले झूलकर नारीशक्ति ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश