*कार्यवाही में 03 पर एफ.आई.आर और बगैर पंजीयन संचालित 40 क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी*
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _कलेक्टर नेहा मीना के आदेश के परिपालन में जिले में संचालित अपंजीकृत चिकित्सकीय संस्थानों एवं अपात्र व्यक्तियों/झोलाछाप चिकित्सक पर कार्यवाही की गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल ने बताया कि विकासखण्ड रामा में 02 एफ.आई.आर, विकासखण्ड पेटलावद में 01 एफ.आई.आर दर्ज की गई। विकासखण्ड राणापुर तथा विकासखण्ड झाबुआ अंतर्गत बगैर पंजीयन संचालित 40 क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर क्लीनिक का संचालन बंद करवाया गया। साथ ही मध्यप्रदेश उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापना (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम सन 1973 यथा संशोधित 2022 के अंतर्गत क्लीनिक पंजीयन करवाने के निर्देश जारी किये गये।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।