*कार्यवाही में 03 पर एफ.आई.आर और बगैर पंजीयन संचालित 40 क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी*
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _कलेक्टर नेहा मीना के आदेश के परिपालन में जिले में संचालित अपंजीकृत चिकित्सकीय संस्थानों एवं अपात्र व्यक्तियों/झोलाछाप चिकित्सक पर कार्यवाही की गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल ने बताया कि विकासखण्ड रामा में 02 एफ.आई.आर, विकासखण्ड पेटलावद में 01 एफ.आई.आर दर्ज की गई। विकासखण्ड राणापुर तथा विकासखण्ड झाबुआ अंतर्गत बगैर पंजीयन संचालित 40 क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर क्लीनिक का संचालन बंद करवाया गया। साथ ही मध्यप्रदेश उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापना (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम सन 1973 यथा संशोधित 2022 के अंतर्गत क्लीनिक पंजीयन करवाने के निर्देश जारी किये गये।
More Stories
नशे से दूरी है जरूरी” — झाबुआ पुलिस रक्षा सखी टीम द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरूकता अभियान
केशव विद्यापीठ पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया
पशुपालन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया