झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _मध्यप्रदेश पुलिस के “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत दिनांक 26 जुलाई 2025 को मिशन माध्यमिक विद्यालय छोटी धमनी, ग्राम टिमरु पाड़ा एवं ग्राम बामनिया में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर झाबुआ पुलिस की रक्षासखी टीम द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों व नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, मानसिक एवं शारीरिक क्षति, और समाज पर इसके नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने, सकारात्मक जीवनशैली अपनाने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।
जन-जागरूकता फैलाने हेतु सोशल मीडिया, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिताएं, लघु फिल्में और संवाद कार्यक्रम जैसे विविध माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
रक्षासखी टीम ने लोगों को यह संदेश दिया कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस अभियान से जुड़ने की शपथ ली।
गायत्री परिवार, उदय सामाजिक विकास संस्थान जैसी सामाजिक संस्थाएं भी इस पहल में सक्रिय सहयोग कर रही हैं। झाबुआ पुलिस का यह प्रयास समाज में नशामुक्ति की दिशा में एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायी कदम है।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।