झाबुआ से _अमित सिंह जादौन_जनसुनवाई में आवेदक श्री महादेव पाटीदार निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद की पुत्री सलोनी जो (90%) दिव्यांग है। जनसुनवाई में उपस्थित होकर व्हीलचेयर प्रदान किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार संबंधित की पुत्री कु. सलोनी निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद को व्हीलचेयर प्रदान की गई। उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले उपस्थित रहे।
More Stories
नशे से मुक्ति ही सशक्त और स्वस्थ समाज की दिशा में पहला कदम है
“नशे से दूरी है जरूरी” — झाबुआ पुलिस का जागरूकता अभियान समाज में एक नई चेतना का संचार।
नशे से दूरी है जरूरी” — झाबुआ पुलिस रक्षा सखी टीम द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरूकता अभियान