श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
मां करणी जी की ज्योत आरती के दर्शन कर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम में चिरजा भजन के आनंद सभी भक्तों ने लिया, मातृशक्ति भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही,करणी महोत्सव समिति के सभी सदस्य , रणजीत सिंह शेखावत, ओम सिंह आकोडिया, केसर सिंह शेखावत, विक्रम सिंह चारण, भवानी सिंह चारण, कालू सिंह चारण, गजेंद्र सिंह शेखावत, जोरावर सिंह, लोकेंद्र सिंह, चांद सिंह जी, जितेंद्र सिंह शेखावत, बलदेव सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, श्री भगवान जी, महावीर सिंह जी, विजेंद्र सिंह राठौड़,टवंर सिंह, प्रताप सिंह जी शेखावत, गिरधारी सिंह जी, इंदर सिंह, जसवंत सिंह जी, कान सिंह करीरी, सुरेंद्र सिंह जी सामेर, सुरेंद्र सिंह जी छापर, गोविंद सिंह जी भाटी, ने सभी भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, मां करणी के प्रति लोगों में जागी आस्था.
News reporter Priyanka Mali

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए
रात के समय यातायात करते हुवे, मुसाफिर को अभयारण्य के सुरवात मे रस्ता पार करते समय शेर दिखाई दिया l रस्ते पर बढे हुवे पौदे से शेर के हमले की संभावान बढ रही है