
झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _दिनांक 29 दिसंबर 2025 को इनर व्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति की सभी सदस्याएं शहर के माधोपुर स्कूल में पहुंची जहां उन्होंने स्कूल के 120 बच्चों को ओसवाल कंपनी के एक जैसे रंगों के सुंदर स्वेटर वितरित किए
क्लब की प्रेसीडेंट डॉ शैलू बाबेल ने बताया कि यहां की प्रिंसिपल मैडम द्वारा क्लब के सदस्यों से कुछ समय पहले संपर्क किया गया जब उन्हें पता चला कि इनर व्हील क्लब समाज सेवा का कार्य करता है और क्लब के सदस्यों ने बिना देर किए सिर्फ तीन ही दिन में उन स्कूली बच्चों के लिए सुंदर स्वेटर अरेंज किया और जब यह स्वेटर उन्हें वहां पहनाए गए तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी ।
ज्ञात हो की इनरव्हील हर महीने कोई ना कोई समाज सेवा का कार्य जरूर करता है और इस जाते हुए साल में इतने सारे बच्चों के चेहरे पर यह खुशी देखकर उनका यह साल सार्थक हो गया। आने वाले समय में भी उनका कहना है कि अगर कोई भी किसी भी जरूरतमंद को अगर किसी तरह की नीड है तो वह इनरव्हील क्लब शक्ति के सदस्यों से संपर्क करें गौरतबल है कि यह सदस्य अपने ही फंड से शहर में जरूरतमंद लोगों की जरूरतमंद चीजों की मदद करते हैं क्लब की सदस्य खुशबू रूनवाल ने उन्हें अच्छे से पढ़ाई कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। क्लब सचिव विधि धारीवाल और एडिटर सोनम गादीया ने भी बच्चों को अच्छा इंसान बनकर भविष्य में लोगो की मादा करने का संकल्प दिलाया।क्लब में 24 सदस्य हैं।
क्लब की पूर्व अध्यक्ष शीतल जादौन,निकी जैन,रक्षा जैन
और अन्य सदस्यों में निधिता रूनवाल,पूजा शाह,दीपा सोनी,परी जैन,नेहा संघवी ,स्वीटी पाठक आदि सदस्य उपस्थित थे ।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,