महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली
चपराळा अभयारण्य अंतर्गत
ईल्लूर परिक्षेत्र मे शेर की दहशत…
रात के समय यातायात करते हुवे, मुसाफिर को अभयारण्य के सुरवात मे रस्ता पार करते समय शेर दिखाई दिया l रस्ते पर बढे हुवे पौदे से शेर के हमले की संभावान बढ रही है

हरीण – चित्तर, निलगाय के संचार निर्धारीत क्षेत्र मे ज्यादा होता है l साथ ही जंगली सुवर से खेती मे लगाये हुवे सनसाधानो का भारी नुकसान हो रहा है l लाखो रुपये खर्च करके चेक पोस्ट निर्माण किया है l लेकिन बिना फ़ॉरेस्ट गार्ड उपस्थिती और गैरजिम्मेदारी के कारण धुल- मिट्टी से पडा हुवा है l कुछ असामाजिक तत्व द्वारा अवैध गतिविधिया के लिये इस्तेमाल करते है l फ़ॉरेस्ट गार्ड के लापरवाही से लोगो को शेर और सुवर हो रहे परेशानी से डर का माहोल है l समय रहते लोगो को सूचित करना आवश्यक है l ताकी किसी के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो l इस पहल के चलते अभी तक कोई भी उपयोजना नही हुवी l क्या किसीके साथ दुर्घटना होने के बाद कोई उपयोजना करेंगे यह आमजन मे चर्चा का विषय है l जल्द से जल्द कार्यवाई के लिये नागरिक द्वारा मांग हो रही है l

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया