कटनी जिले में मन की बात के जरिये सुनी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरक अभिव्यक्ति
कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124 वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया। कटनी जिले की चारों विधानसभा में हजारों लोगों ने मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री जी के प्रेरक विचारों को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों से प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं. उन्होंने अंतरिक्ष, खेल, विज्ञान, और सांस्कृतिक विरासत में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया. मराठा किलों को यूनेस्को द्वारा मिली मान्यता और महिला सशक्तिकरण की कहानियाँ इस कार्यक्रम की मुख्य झलक रहीं।
पीएम श्री मोदी ने मधप्रदेश के बुन्देलखंड में ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार और चंदेरी जैसे किले का जिक्र करते कहा कि ये सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं हैं, ये हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने अनेक विषय पर अपनी सार्थक अभिव्यक्ति दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात आज माह के अंतिम रविवार को बूथ स्तर पर सुनी गई। प्रधानमंत्री जी के विचारों को लोगों ने बेहद उत्सुकता से घरों दुकानों सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न संचार माध्यमों से सुना।
मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी रवि खरे ने बताया कि जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, जिला प्रभारी संजय साहू के मार्गदर्शन में कटनी जिले में बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। जिसमें स्थानीय लोगों भाजपजनों की उत्साहजनक भागीदारी थी।
जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने बैजनाथ धाम (झारखंड) से एवं कटनी जिले में विधायक गण सर्वश्री संजय पाठक, संदीप जायसवाल, धीरेंद्र सिंह, प्रणय पांडे ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी, इसी तरह महापौर प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने अपने बूथ अंतर्गत मन की बात को सुना। वहीं मंडलों में मंडल अध्यक्षगण ने अपने बूथ में पदाधिकारी कार्यकरताओ के साथ मन की बात सुनी। जिले के मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग के पदाधिकारियों ने अपने अपने तय स्थानों पर यह कार्यक्रम सुना।
कटनी जिले के मुड़वारा, दीनदयाल उपाध्याय, माधवनगर, निवार,कटनी ग्रामीण, एनकेजे, बड़वारा, पान उमारिया, सिलौड़ी, ढीमरखेड़ा, विलायतकला, देवरीहटाई, बरही, कैमोर, विजयराघवगढ़, सिंनगौड़ी, कांटी, पिपरियाकला, खितौली, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, रीठी, देवगांव, बिलहरी, बाकल, कुआं में मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित हुआ।
आशुतोष शुक्ला
जिला मीडिया प्रभारी
More Stories
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अनन्या तिवारी को प्रदान की गई सी.सी.आर.टी स्कॉलरशिप
जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल में गुरुवार 31 जुलाई को शाम 5 बजे से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग