संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अनन्या तिवारी को प्रदान की गई सी.सी.आर.टी स्कॉलरशिप
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पूरे देश से 200 प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को चयनित कर उन्हें सी.सी.आर.टी.स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। बड़े गौरव की बात है कि, कला के अलग-अलग आयामों में दी जाने वाली स्कॉलरशिप के तहत इस वर्ष कटनी जिले के प्रख्यात रंगकर्मी और अभिनेता योगेश तिवारी की सुपुत्री अनन्या तिवारी को “लोकगीत” विषय हेतु सांस्कृतिक स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। स्कॉलरशिप हेतु किए गए आवेदन के आधार पर साक्षात्कार होता है तदोपरांत हजारों कलाकारों के बीच में से कुछ विशेष युवा कलाकार चयनित किए जाते हैं। ज्ञातव्य हो कि, अनन्या तिवारी देश की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था “संप्रेषणा नाट्य मंच” में बतौर अभिनेत्री कार्य करते हुए पच्चीस से अधिक नाटकों में मुख्य भूमिका निभा चुकी है एवं इन्होंने नाटक में प्रयुक्त गीत भी गाए हैं। पढ़ाई के साथ रंगमंच और संगीत में उनकी विशेष रुचि रही है। अनन्या तिवारी आगामी 2 वर्षो तक विलुप्त होते सामाजिक और संस्कारिक लोकगीतों और धुनों की खोज करते हुए उनका संकलन करेंगी और बघेली लोक संस्कृति पर काम करने वाली संस्था लोक रंग समिति, सतना के अधीनस्थ शोध कार्य करते हुए गुरु रूप में लोक कलाकार सविता दाहिया के मार्गदर्शन में अपनी स्कॉलरशिप पूरा करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर दादा श्री केशव प्रसाद तिवारी, दादी श्रीमती सावित्री तिवारी , पिता योगेश तिवारी, माता सीमा तिवारी, नाट्य गुरु द्वारिका दाहिया, सादात भारती, के.एल.राव, जोधाराम जयसिंघानी सहित समस्त रंग कर्मियों एवं मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
कटनी जिले में मन की बात के जरिये सुनी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरक अभिव्यक्ति
जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल में गुरुवार 31 जुलाई को शाम 5 बजे से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग