


*शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल राजोद में 11 छात्राओं को आज साइकिल वितरण की गई कार्यक्रम तिथि सरपंच जितेन्द्र गामड़, भाजपा जिलामंत्री दिपक फेमस,पुर्व सरपंच राजेश गामड, वरिष्ठ पत्रकार रमेश रजक संस्था प्राचार्य शर्मा अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी स्कूल की छात्राओं को हमारी संस्था से कक्षा बारहवीं में 18 छात्राओं को लेपटाप मिले हैं और आगे आपको भी अच्छी मेहनत करने से मिलने वाले हैं और संस्था का रिजल्ट 99% रहा है सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले आज के बच्चे प्रायवेट स्कूलों के बच्चों से ज्यादा टेलेंट है अच्छी पढ़ाई कर अपने सपने को साकार करे। पड़ेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
आभार रमाकांत दैराश्री ने माना। प्राचार्य जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान अध्यापक विनोद वैष्णव, भोपाल सिंह राठौर,रमाकांत दैरा्श्री,हैमलता गामड,पुजा पाटीदार,राजैश बैरागी, सुंदर धनोलिया, रमेश प्रजापत, लक्ष्मी डावर समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..