आष्टा/किरण रांका
विगत कई दिनों से सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्राम खेड़ापुरा मेहतवाड़ा के ग्रामीणों के बिच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने पहुंचकर ग्रामीण जनों की मांग का समर्थन किया और मांगो को न्यायोचित बताते हुए शासन प्रशासन से जल्द निराकरण की मांग की साथ ही श्री गुजराती ने स्थानीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के वायरल ऑडियो की निंदा करते हुए कहा की विधायक की भाषा – अमर्यादित और असंसदीय है उनकी भाषा में दम्भ झलकता है जो लोकतंत्र के लिए कतई ठीक नहीं है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह पहलवान,वरिष्ठ नेता घनश्याम जांगड़ा, संदीप सिंह ठाकुर, रामचरण दवारिया, करण भरेवा,शैलेन्द्र सिंह ठाकुर जीवनराज द्रविड़ सहित अनेको ग्रामीण जन उपस्थित थे!!


More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..