इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर एवं शिवनगर में सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से करे निराकरण – महापौर
कटनी ( 30 जुलाई ) – नगर विकास एवं नागरिकों के सुगम आवागमन की सुविधा के मद्देनजर इंदिरा गांधी वार्ड के बाला जी नगर तथा शिवनगर बस्ती में नवीन सड़क निर्माण हेतु कराए गए डब्ल्यूबीएम कार्य का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद श्री ओमप्रकाश बल्ली सोनी के साथ निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य के दौरान आ रहीं आवागम संबंधी परेशानियों का प्राथमिकता से निराकरण करानें के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य तथा लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग समिति प्रभारी सर्व श्री रमेश सोनी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग समिति प्रभारी सुभाष साहू पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सहित निगम के क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडेय की मौजूदगी रहीं।
मार्ग के गड्ढे की कराएं फिलिंग
महापौर श्रीमती सूरी द्वारा बाला जी नगर में प्रवेश द्वार से पुरवार स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य के पूर्व कराये जानें वाले डव्लयू बीएम कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय नागरकों द्वारा वर्षा के दौरान गढ्डों में पानी भरनें तथा डी.के.ट्रेडर्स के समक्ष मार्ग में मिट्टी पड़ी होने के कारण आवागमन में उत्पन्न होने वाली परेशानी की जानकारी से महापौर श्रीमती सूरी को अवगत कराने पर महापौर द्वारा मार्ग में तीन चार हाइवा ब्लू डस्ट डलवाने के निर्देश दिए। वहीं डी.के.ट्रेडर्स के समक्ष मार्ग की मिट्टी हटाकर रैंप का निर्माण कराकर सुगम आवागमन की सुविधा भी निर्माण एजेंसी के माध्यम से मुहैया कराने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडेय को दिए। महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुविधाओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए।
इस दौरान क्षेत्रीय नागरिक सर्व श्री राजेन्द्र त्रिपाठी, अमन नायक, बाल्मीक मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, आर.के. त्रिपाठी, श्रीमती ऊषा पांडेय सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
नगारिकों के सुगम आवागमन हेतु शिवनगर में मुख्य मार्ग से गली नंबर 17 तक कराये जानें वाले नवीन सड़क निर्माण के डव्ल्यूबीएम कार्य का निरीक्षण भी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा क्षेत्रीय पार्षद बल्ली सोनी के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रवेश मार्ग के समक्ष सहित अन्य स्थलों के मार्ग के गड्ढों की फिलिंग कराते हुए डब्लयू बी एम कार्य को गुणवत्ता से पूर्ण करते हुए नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य हो कि नागरिकों की मूलभूत सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों मे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य कराये जा रहे है। निर्माण कार्यो की सुविधा का नागरिकों को लंबे समय तक लाभ प्रदान हो सके इस हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा एक ओर जहां कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए जा रहे है वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।
More Stories
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को त्वरित संज्ञान में लेते हुए निगमायुक्त श्री दुबे ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस
भारत निर्माण कोचिंग मे कराये जा रहे विकास कार्यो का महापौर ने किया औचक निरीक्षण सीढ़ियों में स्टील रेलिंग एवं खिड़कियों में कांच लगाकर स्लाइडिंग सुविधा प्रदान करने दिए निर्देश
महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय प्राथमिक शाला छपरवाह का किया औचक निरीक्षण मंगल नगर, निर्मल धाम कॉलोनी का पैदल भ्रमण कर आवागमन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करानें अधिकारियों को दिए निर्देश नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर महापौर कर रहीं त्वरित निराकरण के प्रयास