Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

 

 

 

72 घंटे के भीतर झपटमारी की घटना का भी खुलासा

झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _जिले में लूट, डकैती, चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपालसिंह महोबिया एवं समस्त एस.डी.ओ.पी. के मार्गदर्शन में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग एवं गश्त तेज करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01.08.2025 को चौकी सारंगी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों, एस.डी.ओ.पी. पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी को सूचित कर, उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद द्वारा दो टीमों का गठन कर मौके पर घेराबंदी की गई।

पुलिस टीम ने सतर्कता एवं रणनीति के साथ 6 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया, जो डकैती की योजना बनाते पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सोनु पिता गोविन्द बास्केल (उम्र 20), निवासी ग्राम दुगनी, थाना धामनोद, जिला धार

2. अभिषेक पिता रमेश मानठाकुर (उम्र 20), निवासी बड़वाह, जिला खरगौन

3. पियुष पिता चन्द्रदेव गिरी गोस्वामी (उम्र 21), निवासी राजगढ़, जिला धार

4. शिवा पिता हरमसिंह अलावा (उम्र 20), निवासी अलिराजपुर

5. मुकुंज पिता राकेश अग्रवाल (उम्र 20), निवासी सरदारपुर, जिला धार

6. अंकित पिता श्रीकांत पटेल (उम्र 20), निवासी मचवा, जिला दाहोद, गुजरात

समस्त आरोपी हाल मुकाम इन्डोरामा जिला धार

आरोपियों से जप्त सामग्री:

• गोफन, पत्थर, लाल मिर्च पाउडर

• 2 लोहे की सब्बल (1 बड़ी, 1 छोटी)

• 1 तेज धारदार फालिया

• 2 मोटरसाइकिलें:

o पल्सर (क्रमांक: MP09 ZY 6024)

o टीवीएस राइडर (क्रमांक: MP09 ZY 4720)

झपटमारी की घटना का खुलासा: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दिनांक 30.07.2025 की रात्रि लगभग 09:00 बजे सिटी कैमिस्ट मेडिकल स्टोर, अंबिका चौक, पेटलावद के व्यापारी श्री विनोद जैन से की गई झपटमारी की घटना को भी स्वीकार किया।

लूट में जप्त सामग्री:

• ₹29,500 नकद

• एक बैग

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:

निरीक्षक: निर्भयसिंह भुरिया, उ.नि.: दीपक देवरे, गोवर्धन मावी, महेश भामदरे, स.उ.नि.: लाखसिंह भाटी, गोवर्धन धाकड़, कमलेश परिहार, महेन्द्र पटेल, कमलेश हाड़ा, प्रआर.: पवन चौहान (497), अरविंद बारिया (255), कैमता चौहान, पप्पूसिंह बामनिया (85), रमेश जमरा (416), विवेक शर्मा (388), आर.: रवि भाबर (478), मुकेश सिंगाड़ (640), राहुल (336), रविंद्र बर्डे (147), पंकज सिंह (13), अजय चौहान (683), राजेन्द्र परिहार (259), घनश्याम (343), विकास (303), राहुल वसुनिया (191), शिवम मेड़ा (165), रवि (215), जितेन्द्र मेड़ा (626), अखिलेश आस्के (558) चालक: मोतीलाल (623), साइबर सेल झाबुआ की विशेष भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज में अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके /