निश्चित ही मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के इस नवाचार की जितनी सराहना की जाय कम होगी। उन्होंने रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर क्षेत्र की तमाम सफाई कर्मी बहनों से राखी बंधा उन्हें 2500/₹ का उपहार दिया। बात उपहार की नहीं है भाई तो सदैव बहनों को उपहार देने को तैयार रहता है लेकिन मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने जिस भाव से जिस उम्दा सोच के साथ बहनों से प्रेम का धागा बंधवाया यह उनकी भावनाओं को प्रदर्शित कर गया। बात मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी कि की जाय तो वे सदैव खुले मंचों से इस बात को कहते है कि उनकी सोच उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लक्ष्य को अगर मेरी जनता मेरे साथ भर खड़ी रहे मै मैहर की दिशा और दशा दोनों बदल दूंगा। उनका मानना है कि उनके निर्णय आज लोगो की सोच में गलत हो सकते है लेकिन दूरगामी परिणाम बेहद सुखद होंगे। एक लक्ष्य एक मिशन मेरा मैहर प्रदेश के मानचित्र में अपनी सौम्यता के लिए चित्रांकित होता रहे। आज जिस तरह से उन्होंने सर्व वर्ग संभाव को जागृत करते हुए जो मिशाल बहनों के साथ स्थापित की समाज के लिए प्रेरणादायक है लोगो को उनकी इस सोच का अनुसरण करना चाहिए कि हम रिश्तों की डोर में बांधकर कैसे मैहर और उसके विकास को चरम तक ले जा सकते है।
More Stories
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश
बच्चों का स्वास्थ्य ही सच्चा धन है – देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर