रीवा से पुणे चलने वाली ट्रेन के प्रथम आगमन पर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मैहर मां शारदा देवी की पावन नगरी मैहर में रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रीवा से पुणे नई ट्रेन की सौगात मिली है यह ट्रेन प्रति बुधवार को रीवा से सुबह 6:45 पर चलकर अगले दिन गुरुवार को पुणे पहुंचेगी एवं उसी दिन पुणे से 3:15 दोपहर को चलकर अगले दिन रीवा पहुंचेगी जिसका नियमित स्टॉपेज रीवा सतना मैहर कटनी होते हुए महाराष्ट्र पुणे तक की यात्रा होगी आज इस ट्रेन की शुरुआती दौर पर आज दोपहर 12:00 बजे यह ट्रेन मैहर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां पर सतना सांसद गणेश सिंह एवं मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी वह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य संजय राय ने प्रथम आगमन पर ट्रेन को रिसीव करने मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचे इसके साथ ही ट्रेन के चालक हेमंत तिवारी एवं शिवांशु सोनी वह एक राय ट्रेन मैनेजर का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया इस अवसर पर काफी मात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी समाजसेवी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे इसके साथ ही मैहर रेलवे स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह एवं आज विशेष तौर पर उपस्थित एडीआरएम आनंद कुमार की उपस्थिति रही मैहर विधायक ने इस अवसर पर कहा कि निश्चित ही विंध्य क्षेत्र से महाराष्ट्र के लिए आवा गमन का यह एक बड़ा साधन होगा रीवा से चलकर यह ट्रेन महाराष्ट्र पुणे तक आने-जाने के लिए मैहर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुगम होगी इसके लिए रेल मंत्री का मैहर विधायक ने आभार व्यापित किया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..