*प्रभारी मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने मालवा माटी के संत श्री नागर जी से लिया आशीर्वाद, गौशाला का निरीक्षण के साथ किया पौधारोपण।
सरदारपुर से राहुल राठौड़
लाबरिया। मंगलवार को सरदारपुर से भैंसोंला जाते समय लाबरिया गौशाला पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ढोल ढमाके के साथ स्वागत किया ।
इस दौरान गौशाला पर मालव माटी के संत पंडित कमल किशोर जी नागर का आशीर्वाद लिया और लगभग 20 मिनिट तक प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने भरी धूप में खड़े खड़े ही नागर जी से चर्चा की उसके बाद गो पूजन कर गौशाला मे प्रभारी मंत्री द्वारा पौधारोपण किया और गौशाला का निरीक्षण किया ।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जन के द्वारा लाबरिया गौशाला से माही डैम तक रोड स्वीकृत करने हेतु ज्ञापन दिया गया यहां से मंत्री श्री विजयवर्गीय का काफिला भैंसोंला पी एम मेगा पार्क के निरीक्षण के लिए रवाना हुआ । मंत्री श्री श्री विजयवर्गीय के साथ भाजपा ज़िला अध्यक्ष निलेश भारतीय और ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा थे । इस अवसर पर महेंद्र सिंह पिपली पाड़ा , रामेश्वर चौधरी विशाल जैन नारायण मारू राजेंद्र मारू अल्पेश दवे औछब लाल जैन रमेश कप्तान के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*