*प्रभारी मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने मालवा माटी के संत श्री नागर जी से लिया आशीर्वाद, गौशाला का निरीक्षण के साथ किया पौधारोपण।
सरदारपुर से राहुल राठौड़
लाबरिया। मंगलवार को सरदारपुर से भैंसोंला जाते समय लाबरिया गौशाला पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ढोल ढमाके के साथ स्वागत किया ।
इस दौरान गौशाला पर मालव माटी के संत पंडित कमल किशोर जी नागर का आशीर्वाद लिया और लगभग 20 मिनिट तक प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने भरी धूप में खड़े खड़े ही नागर जी से चर्चा की उसके बाद गो पूजन कर गौशाला मे प्रभारी मंत्री द्वारा पौधारोपण किया और गौशाला का निरीक्षण किया ।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जन के द्वारा लाबरिया गौशाला से माही डैम तक रोड स्वीकृत करने हेतु ज्ञापन दिया गया यहां से मंत्री श्री विजयवर्गीय का काफिला भैंसोंला पी एम मेगा पार्क के निरीक्षण के लिए रवाना हुआ । मंत्री श्री श्री विजयवर्गीय के साथ भाजपा ज़िला अध्यक्ष निलेश भारतीय और ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा थे । इस अवसर पर महेंद्र सिंह पिपली पाड़ा , रामेश्वर चौधरी विशाल जैन नारायण मारू राजेंद्र मारू अल्पेश दवे औछब लाल जैन रमेश कप्तान के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..