दुर्गादास राठौर जयंती पर निकले चल समारोह का नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने किया स्वागत
आष्टा/किरण रांका
देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज में मान-सम्मान मिलता है, उन्हीं को श्रद्धा से याद किया जाता है। ऐसे ही वीर दुर्गादास राठौड़ हुए हैं, जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया। उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए आज हम सब उन्हें भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद करते है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने राठौर समाज के आराध्य वीर शिरोमणी दुर्गादास जी राठौर की जयंती अवसर पर निकाले गए चल समारोह का स्वागत करते हुए व्यक्त किए। चल समारोह गायत्री मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ खंडेलवाल चौराहा पहुंचा जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर राठौर, वीरेन्द्रसिंह राठौर, पार्षद तेजसिंह राठौर, हेमंत राठौर, जुगलकिशोर राठौर सहित अन्य समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। साथ ही दुर्गादास जी राठौर के चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना भी की।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने चल समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वीर दुर्गादास राठौर हमारे आदर्श हैं। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें। भारत भूमि में हमेशा से वीरों की कमी नहीं रही है। राजपूतों की बहादुरी के किस्से पूरे राजस्थान की आन-बान-शान हैं। इन्हीं वीरों में से दुर्गादास राठौड़ भी थे, जिन्होंने औरंगजेब की नाक में दम दिया। उन्होंने न सिर्फ मुगलों को कई बार धूल चटाई, बल्कि मेवाड़़ और मारवाड़ में संधि करवाकर हिंदू एकता पर भी बल दिया। आज के समय में हमें संस्कारों से जुड़कर अपने समाज और देश को आगे बढ़ाना है। हमारे पूर्वजों ने कष्ट कहते हुए भी कभी समाज का मान कम नहीं होने दिया। इस धरा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। ऐसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, भाजपा नेता सोनू गुणवान, उमेश शर्मा, मनीष धारवां, युवा अभिभाषक पत्रकार अक्षत पाठक, कुमेरसिंह मिट्टूपुरा, दिलीप वशिष्ट, कुशलपाल लाला आदि मौजूद थे।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*