*श्रीकृष्ण पर्व जन्माष्टमी पर अमझेरा पहुंच सकते है CM मोहन यादव,पिछले वर्ष भी श्रीकृष्ण पर्व मे हुए थे शामिल*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
अमझेरा – जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण पर्व कार्यक्रम मे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव पहुंच सकते है। सूत्रों के अनुसार संस्कृति विभाग के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अमझेरा मे किया जाना है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी जन्माष्टमी मनाने सीएम यादव एवं राष्ट्रीय संत एवं कथा वाचक पंडित कमल किशोर नागर भी अमझेरा पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो सीएम के प्रोग्राम को लेकर प्रशासनिक हलचल भी तेज हो चुकी है। कल प्रशासनिक अधिकारियों के अमझेरा आने की संभावना है।
जहां जहा कृष्ण गए उन्हें तीर्थ बनाने का है संकल्प
सी एम बनने के बाद डा मोहन यादव ने अपने पहले ही सम्बोधन मे यह बात कही थी कि जहा जहा भगवान श्री कृष्ण गए है उन स्थानों को तीर्थ के रूप मे विकसित किया जाएगा। अमझेरा मे भगवान श्री कृष्ण ने अमका झमका मंदिर पहुंचकर रुकमणी का हरण किया था। तभी से यह स्थान रुक्मणी हरण स्थल के रूप मे प्रसिद्ध है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..