हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस,शान से लहराया तिरंगा : खेल परिसर पर हुआ मुख्य आयोजन,विधायक ग्रेवाल ने ध्वजारोहण कर ली सलामी,उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। देश भक्ति के रंग मे डूबा हुआ हर कोई नजर आया। स्कुली विद्यार्थियों ने जहा देशभक्ति के गगनभेदी नारो के साथ प्रभात फेरिया निकाली । वही स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन स्थानीय खेल परिसर मैदान पर आयोजित हुआ। जहा पर विधायक प्रताप ग्रेवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर परेण की सलामी ली गई। आयोजन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागो के अधिकारियो एंव कर्मचारीयो को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम आशा परमार,तहसीलदार मुकेश बामनिया,एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार,नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी ग्रेवाल,नगर परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान,नगर परिषद सीएमओ यशवंत शुक्ला,खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु रघुवंशी,शिक्षा विभाग के मंडल संयोजक प्रकाश पवार आदि उपस्थित थे।
एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम आशा परमार,तहसील कार्यालय पर तहसीलदार मुकेश बामनिया,जनपद पंचायत कार्यालय पर जनपद अध्यक्षा श्रीमती झगुडीबाई सिंगार,संदापिनी विद्यालय पर प्राचार्य झब्बर सिंह पटेल,मॉडल स्कुल पर प्राचार्य कामेश सतपुड़ा,महिला बाल विकास विभाग कार्यालय पर परियोजना अधिकारी कमल सिंह निगवाल,खंड शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु रघुवंशी,वन परिक्षेत्र कार्यालय पर एसडीओ संतोष कुमार रनशोरे,पीडब्लुडी विभाग पर एसडीओ एलएल राठौर,लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग पर कार्यपालन यंत्री एनएस भुरिया,पुलिस थाने पर टीआई रोहीत कछावा,नगर परिषद कार्यालय पर सीएमओ यशवंत शुक्ला,देश प्रेमी चौक पर मनीष श्रीवास्तव,बस स्टेड पर पार्षद किरण भगवती यादव,मैन चौपाटी पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल,जल संसाधन विभाग एंव आरईएस विभाग पर विभाग प्रमुखो के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
एसडीओपी कार्यालय पर एसडीओपी विश्वद्विप सिंह परिहार ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक संदीप बिलवाल,प्रधान आरक्षण उमेश बामनिया,प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र ठाकुर,आरक्षक मुकेश बारिया,आरक्षक दिलीप सिंगार,सैैनिक देवेन्द्र आदि उपस्थित थे।
सिविल अस्पताल पर सीबीएमओ डॉ अरुण मोहरानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ शिला मुजाल्दा,डॉ नितीन जोशी,आरएमओ डॉ दीपक सोलंकी,डॉ सचिन द्विवेदी,डॉ बंटी राठौडिया,डॉ शिवागनी जोशी डॉ सुश्रति मकवाना,उल्लास पाटीदार,लालसिंह,शोभाराम मावी,मोहन नर्गेश,कमल कुमावत,ग्रामीण जन जीवन दीवान जी आदि उपस्थित थे।
उपजेल सरदारपुर मे भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम आशा परमार ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर जेलर संजय कुमार परमार,इंचार्ज मुख्य प्रहरी नाथूलाल जाटव,वरिष्ठ प्रहरी रामसिंह मोर्य,धर्मेन्द्र आर्वे,जामा मेडा,सत्यनारायण मकवाना,प्रहरी सियाराम लीमनपुरे,संजीव कुमार दंडोतिया,श्रीमती सोनिया भदोरिया आदि उपस्थित थे।
एसडीएम आशा परमार ने बंदीयो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये मिठाई का वितरण किया। स्वतंत्रता दिवस पर बंदीयो के लिये जेल मे विशेष भोज का आयोजन भी हुआ
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*