बड़वारा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर भव्य मटकी फोड़ आयोजन
ग्राम भुड़सा, जिला कटनी – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, जिला कटनी के अंतर्गत खंड भुड़सा में भी अनेक स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विशेषता रही “डंडाकर रेखा” द्वारा बनाई गई चुनौती, जिसमें प्रतिभागियों को दो रेखाओं के बीच संतुलन बनाकर मटकी तक पहुँचकर उसे फोड़ना था। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे — मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को ₹1000 नकद राशि एवं ₹1500 मूल्य की स्मार्ट घड़ी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त दो रेखाएं पार करने वाले प्रतिभागियों को ₹200 की नकद राशि भी दी गई।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल सचिन सिंह चौहान, अंशुल नामदेव, निवासी विलायत कला, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त ग्रामवासी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित करते हैं। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण से उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना की गई
कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ — कटनी में ‘सिविल ड्रेस’ गैंग का खेल, वर्दी का रौब सिविल कपड़ों में…. किसका संरक्षण
कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश – सहेली की मां ने 15 वर्षीय किशोरी को 1.20 लाख में बेचा, हरियाणा से बरामद