विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर साहिल आसाटी और जगमोहन सेन नें किया रक्तदान
विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपके प्रिय मित्र साहिल असाटी एवं जगमोहन सेन द्वारा किया गया रक्तदान वास्तव में एक महान मानव सेवा है। यह कार्य न केवल संगठन की निष्ठा और समाज सेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता है।
पंडित हर्ष शर्मा जी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख – हरिदासपुर (स्लीमनाबाद), कटनी, आपका योगदान भी अत्यंत सराहनीय है। संगठन के माध्यम से समाज के लिए ऐसे सेवाभावी कार्य निश्चित ही एक सशक्त और सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।
जय श्री राम! 🚩
भारत माता की जय! 🇮🇳
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश