विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर साहिल आसाटी और जगमोहन सेन नें किया रक्तदान
विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपके प्रिय मित्र साहिल असाटी एवं जगमोहन सेन द्वारा किया गया रक्तदान वास्तव में एक महान मानव सेवा है। यह कार्य न केवल संगठन की निष्ठा और समाज सेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता है।
पंडित हर्ष शर्मा जी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख – हरिदासपुर (स्लीमनाबाद), कटनी, आपका योगदान भी अत्यंत सराहनीय है। संगठन के माध्यम से समाज के लिए ऐसे सेवाभावी कार्य निश्चित ही एक सशक्त और सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।
जय श्री राम! 🚩
भारत माता की जय! 🇮🇳
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त