कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश – सहेली की मां ने 15 वर्षीय किशोरी को 1.20 लाख में बेचा, हरियाणा से बरामद
कटनी। शहर में मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी की तस्करी और जबरन विवाह का सनसनीखेज कांड उजागर किया है। पुलिस ने इस मामले की सरगना महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही बेटी की सहेली को 1 लाख 20 हजार रुपए में बेचकर हरियाणा में जबरन शादी करा दी।
ऐसे हुआ खुलासा
करीब 15 दिन से लापता किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि किशोरी अक्सर अपनी सहेली के घर जाया करती थी। शक के आधार पर पुलिस ने सहेली की मां सपना गुर्जर (35), निवासी बंधवा टोला को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ पर उसने कबूल किया कि किशोरी को हरियाणा के एक युवक को बेच दिया है।
हरियाणा से मुक्त हुई किशोरी
कटनी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा के हूडल, जिला पलवल में छापा मारा। यहां किशोरी 25 वर्षीय रॉबी जाट के कब्जे से मुक्त कराई गई। रॉबी ने पूछताछ में बताया कि उसने सपना गुर्जर और एक कथित “मामा” को 1.20 लाख रुपए देकर किशोरी से विवाह किया था। किशोरी बीते 8 दिनों से भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी रॉबी को गिरफ्तार कर कटनी लाया है।
गिरोह की सक्रियता पर खुलासा
जांच में सामने आया है कि सपना गुर्जर नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर उन्हें जबरन विवाह के लिए बेचने का धंधा करती थी। इस नेटवर्क में झांसी और हरियाणा के अन्य लोगों की संलिप्तता भी पाई गई है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
सुरक्षा पर सवाल
यह घटना बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। जिस शहर में किशोरी को उसकी ही सहेली की मां बेच दे, वहां स्थिति कितनी भयावह है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस पूरे तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
More Stories
आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ — कटनी में ‘सिविल ड्रेस’ गैंग का खेल, वर्दी का रौब सिविल कपड़ों में…. किसका संरक्षण
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रखंड बड़वारा की बैठक सम्पन्न