शराब दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मंदिर के पास होने से ग्रामीणों में डर का माहौल
शराब दुकान हटाने को लेकर पुलिस चौकी पर सौंपा ज्ञापन
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – ग्राम दसई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसाई के सामने संचालित हो रही शराब दुकान हटाने को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इसके साथ ही ग्रामीण ने शराब दुकान हटाने को लेकर पुलिस चौकी दसाई पर सौंपा ज्ञापन साथ ही ग्रामीणों के द्वारा बताए गए की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शराब दुकान होने से आए दिन शराबियों द्वारा विवाद जैसी स्थिति निर्मित होती रही है जिससे आने वाले ग्रामीणों में भी डर का माहौल बना रहता है ठीक पास में ही शिव मंदिर स्थित है जहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता है जिससे कई बार वह आकर कार्यक्रम को खराब किया जाता है साथ ही स्थानीय लोग वह आने वाले मरीजों व धार्मिक लोग आए दिन विवाद करते रहते हैं त्योहार वह उत्सव पर भी अधिकतर विवाद शराबियों के कारण होते हैं साथी शराबियों के द्वारा शराब पीकर पड़ोसी रहवासियों के घर के सामने पेशाब कर गाली-गलौज करते हैं जिससे महिला का घर से निकलना मुश्किल हो जाता शाम को 6:00 बजे बाद महिला घर से बाहर निकलना यह मुश्किल हो गया है जिससे शराब दुकान का स्थान अन्य जगह गांव के बाहर किया जाए। ताकि क्षेत्र में शांति व स्वच्छ वातावरण बना रहे पूर्व में भी इसको लेकर चौकी पर आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर ग्रामीणों ने चौकी पर आवेदन दिया है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..