*विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी का नवाचार,दो दर्जन गांवों को दी पशु बाड़े की सौगात*
मैहर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों को खासतौर से जो गांव सड़को के किनारे बसे है बड़ी सौगात दी है साथ ही मैहर विधायक का नवाचार भी है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी कि उम्दा सोच क्योंकि सड़को के किनारे गांवों में हमारे पशुधन की असामयिक मृत्यु सड़क दुर्घटना की वजह से आए दिन देखने सुनने को मिलती थी। निश्चित ही विधायक के इस नवाचार से जहा एक तरफ पशुधन का संरक्षण और संवर्धन होगा वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं से क्षेत्र का किसान खासा परेशान था क्योंकि हर गांव में गौ शाला की व्यवस्था न होने के कारण वहां के किसानों की खेती ये आवारा पशु नष्ट कर देते थे जिससे किसान काफी दुखी और परेशान था। विधायक श्रीकांत ने कहा कि हमारे लिए पशुधन भी जरूरी है और किसानों की खेती का संरक्षण भी जरूरी था। इसलिए हमने अभी दो दर्जन गांवों को पशुवाडे की सौगात दी है इनका सफल आयोजन होने से अधिकतर गांव में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी सरकार गौ और गौ वंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है इसी ओर हमने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कुछ अलग करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार पशुधन पालन पर चालीस रु प्रति पशु के हिसाब से पशु पालकों को देने के लिए कटिबद्ध है। इसलिए हमने गांव में जहा गौ शाला नहीं है वहां पशुवाड़ा बनवा कर उनके पानी खाने छाया की उत्तम व्यवस्था एक बाड़े के अंदर करा उनके संरक्षण संवर्धन की कार्य योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है जिसमें ग्राम पंचायतों की भूमिका रहेगी और एक व्यक्ति वहां रखकर जो गौ वंश की देखरेख करेगा कार्य का संचालन करेगा सरकार से मिलने वाले चालीस रु प्रति गौ वंश का सार्थक उपयोग होगा साथ ही किसानों को होने वाली खेती की छती से भी बचाया जा सकेगा। विधायक श्रीकांत ने कहा कि सेवा ही मेरा संकल्प है जिसे मैं सदैव निष्ठा से करता रहूंगा मेरी वाणी में थोड़ी कठोरता हो सकती है लेकिन मेरे कार्य आमजन के लिए सुखद और सुखदाई होंगे।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल