महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली

सार्वजनिक गणेशोत्सव के उस्तव में कोई भी भक्तजन को परेशानी ना हो इसलिये विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं । इस पावन पर्व पर भिड का फायदा उठते कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशा करके
लोगों को गुमराह करने का प्रयास भी होता है।
नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक जीवन को भी बर्बाद कर देता है। युवाओं को इससे विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। मीडीया एंव पुलिस प्रशासन द्वारा जन संवाद के माध्यम से नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों का संदेश दिया जा रहा है। आसपास के लोगों को नशे के सौदागरों की जानकारियां तुरंत पुलिस प्रशासन को देने का आग्रह भी किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस टीमे गठित कर नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में पहल की है। उनको जागरुक करने हेतु जगह-जगह पर कार्य करके जागरूक किया जा रहा है। गांवो ,शहरो में ट्रॉफीक अधिकारी श्री दयाल मंडल की निगराणी में शंकित वाहनों की चेकिंग कर सफ़ल प्रयास ट्रॉफीक पोलिस गजानन घूट्टे,प्रताप तोरगावार, संजय राठोड, गणवीर मैंडम कर्त्यव निभा रहे हैं।
नशा छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जो एक अच्छी पहल मानी जा रही है। इनके द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने एवं समाज सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। उस पर अंकुश लगाना हम सबका दायित्व है ।
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन और API श्री मदन म्हके की देखरेख में PSIजगताप,PSI सोमनाथ पवार,PSI मेश्राम
नशामुक्ती हेतु काफी प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी बहुत सारे कार्य किया जा रहे हैं। जिससे इस पर प्रतिबंध, धरपकड़, अंकुश एवं सजा का प्रावधान कर के रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।जो एक क्षेत्रसराहनीय कदम माना जा रहा है। जो एक समाज सुधार के रूप में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां