—
निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते ही बाह् रोगी विभाग एवं आईपीडी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित मरीजों से संवाद कर उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि डॉक्टर द्वारा अस्पताल में उपलब्ध दवा ना लिखकर अलग से पर्ची में प्राइवेट मेडिकल स्टोर की दवाई लिखी जा रही हैं, कलेक्टर ने उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सख्ती से निर्देश दिए कि चिकित्सकों को निर्देशित करें कि मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयां ही लिखीं जाएं। तत्पश्चात कलेक्टर श्री जांगिड़ द्वारा प्रसूति वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र और बर्थ वेटिंग रूम का निरीक्षण किया गया जहां पर गंदगी और अव्यवस्थाओं के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की मरम्मत एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल झमनानी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र निरंजन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..