झमाझम बारिश में जलझूलनी एकादशी नगर में बैंड-बाजे के साथ निकले भगवान के डोल; भगवान को झूला झुलाया*





सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – राजोद समेत ग्रामीण अंचल में आज जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) आस्था और उल्लास से मनाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे और भगवान को झूला झुलाया।नगर के श्री राम बोला मंदिर,श्री कृष्ण मंदिर अथमनावास, रणछोड़ राय मंदिर, नरसिंह मंदिर, चारभुजा मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर उगमनावास मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर गोपालपुरा मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेड़ी, आदि मंदिरो से भगवान कृष्ण का आकर्षक श्रृंगार किया गया। ढोल को सजाया गया था। सभी ढोल गांधी चौक स्थित कचहरी चौक पहुंचे जहां नगर के प्रथम नागरिक संरपच एवं मंत श्री गणपत दास जी महाराज ने पुजन अर्चना करने के पश्चात नगर भ्रमण पर निकले भगवान ठाकुरजी की डोल यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा का नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जो कि कोटेश्वरी नदी में ठाकुर जी को स्नान करवाया गया तत्पश्चात आरती पुजन कर प्रसादी वितरण की गई इसके पश्चात सभी ढोल अपने अपने देवालयों की ओर प्रस्थान किया। पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..