*जन्मदिन पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश*
*सतना -* कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कोटर में जन्मदिनपर पौधारोपण करने की अनूठी पहल कस्बे के शुभम तिवारी ने की है। पौधारोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया है। यह कार्यक्रम कोटर थाना परिसर पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर में पौधारोपण किया। मां अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कोटर थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, पी एस तोमर, जितेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, वीरेंद्र चौबे, केपी वर्मा, दिलीप तिवारी, श्रीधर सिंह गुड्डा शुभम सिंह, प्रियांशु शर्मा, सागर गुप्ता, विकास सिंह, पिंटू सिंह, रवि सिंह, सोनू आदि ने भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..