लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश
ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा
अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी दौरान दिनांक 05/09/25 को थाना ढीमरखेङा क्षेत्र मे आरोपी रमेश पिता विश्राम बैगा उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोठी थाना ढीमरखेड़ा के द्वारा बका लेकर घूमते पाये जाने पर ढीमरखेङा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार बका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई।
घटना का विवरणः– आज दिनांक 05/09/25 को जरिये मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम सगोना तिराहा आम रोड में एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका हाथ में लिए घूम रहा है। कोई गंभीर वारदात घटित कर सकता है कि मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के साथ जाकर देखा की एक व्यक्ति दाहने हाथ मे एक लोहे का बका नुमा औजार लेकर घूम रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर उस व्याक्ति को बका नुमा औजार लिये पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश पिता विश्राम आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोठी थाना ढीमरखेड़ा का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बका धारा 25 ए आर्म्स एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को समक्ष गवाहान गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे सहायक उप निरीक्षक संतोष विश्वकर्मा आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक कमोद कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त