पोलिस निरीक्षक श्री अमूल कादबाने के मार्गदर्शन में PSI श्री गणेश जंगले के बहादुरी से पीड़ित व्यक्ति को मिला
जीवनदान…
महेश पांडूरंग शेंडे की रिपोर्ट
सोमवार (8 तारीख) को भेंडाळा के चामोर्शी में हरणघाट मार्ग पर नाकाबंदी की सूचना मिली थी। इस व्यवस्था के लिए चामोर्शी पुलिस की एक टीम हरणघाट चौकी पर तैनात थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वैनगंगा नदी में कूद गया है। घटना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस निरीक्षक अमूल कादबाने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचे। इसी दौरान पुलिस उपनिरीक्षक गणेश जंगले ने परिस्थिती की गंभीरता ध्यांन में रखते हुवे तुरंत नदी में छलांग लगाकर आदमी की जान बचाई। बचाई गये व्यक्ति का नाम कालिदास आबार (रा. घरगाँव, ता. चामोर्शी) है। पुलिस उपनिरीक्षक जंगले और उनकी टीम द्वारा दिखाए गए साहस की हर जगह सराहना हो रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, भेंडाळा में नाकाबंदी की स्थिति को सुरक्षित करने के लिए सोमवार को पुलिस निरीक्षक कादबाने को हरणघाट चौकी पर तैनात किया गया था। गणेश जंगले, विशाल नल्लावार और उनकी टीम को हरणघाट चौकी पर तैनात किया गया था। इस बीच, टीम के श्यामल पाल, चिड़े, झाड़े, कुडावले के साथ भास्कर मानकर ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति नदी के पुल पर चार पहिया वाहन पर सवार होकर वैनगंगा नदी के तल में कूद गया है। पुलिस कर्मियों ने तुरंत पो. अमूल कादबाने को सूचित किया। कादबाने सहकर्मी के साथ। गणेश जंगले, विशाल नल्लावार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। गणेश जंगले और पुलिस कांस्टेबल चिड़े किनारे के गाँव में गए और खुद डोंगी लेकर पानी में उतरे और ढिवर समुदाय के सदस्यों को साथ लिया। नीलेश महादेव शेंडे और हरिदास मानकर, दोनों पारडी, तालुका सावली, जिला चंद्रपुर के निवासी पुलिस के साथ तत्परता से कर्तव्य का निर्वाहन करते हुवे PSI गणेश
जंगले ने बाढ़ की स्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना सद्भावना से मानवता धर्म निभाते हुवे जिम्मेदारी निभाई । आमजन पुलिस द्वारा किये गये कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..