महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
आष्टी गाव में स्कूल- अस्पताल और सरकारी काम साथ हि अन्य कार्यो के लिए हमेशा यातायात में भिड लगी रहती है । राष्ट्रीय महामार्ग 353 के रहते इसी मार्ग से होकर महाकाली मंदीर में श्रध्दालु का दर्शन के लिए हमेशा आना – जाना रहता हैं ।
बढती गाडियो के साथ लोगों में जन- जाग्रुती कर लोगों द्वारा ट्रॉफ़ीक नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा हैं । लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लोगसेवा हेतू कार्यपूर्ती में बाधाएं उत्पन्न हो रही है । अभी बारिश के मौसम में रस्ते परं पडे गड्ढे की वजह से रात के समय दुर्घटना की संभावना बढ़ गई थी । आमजन के सुरक्षा हेतू प्रशासन स्तर पर सड़क सुरक्षा को ध्यांन में रखते हुवे ट्रॉफ़ीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में ट्रॉफ़ीक पुलिस प्रताप तोगरवार, संजय राठोड, गणवीर मैंडम,गजानन घुट्टे आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुवे लोक सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। इस कार्यपूर्ती में गाव के यूवावर्ग अमोल मेडपल्लीवार, सूरज चिप्पावार, विंदेश कानेकर प्रेरणादायी नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं। जहा रोड के देखभाल- दुरुस्ती में बंडू येलमुले ,विजय अप्पनवार, रोशन कातकर(ड्राइवर ) विनोद डोर्लीकर , द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर गाव के जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं।
आष्टी पोलिस स्टेशन और ट्रॉफीक पुलिस की जनसेवा का आमजन में इस कार्यपूर्ती की सहरणा हो रही है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..