बड़ी खबर
खबर /सतना के नागौद क्षेत्र के उचेहरा तहसील अंतर्गत पारसमानीय इलाके से है आदिवासी साम्राज्य के मसीहा एडवोकेट कमल सिंह मरकाम के नेतृत्व से पारसमनिया पठार आदिवासी बाहुल्य पहाड़ क्षेत्र में दौरा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे कंजर्वेशन को लेकर जनता जनार्दन का भारी आक्रोश व जन समर्थन को लेकर आंदोलन की तैयारी को जन समर्थन मिला जनता जनार्दन व माताओ बहनों ने हल्दी बंदन से स्वागत कर कलश लेकर के एडवोकेट कमल सिंह मरकाम का स्वागत सत्कार किया सम्मान करते हुए कहा क्षेत्र से लेकर सड़क तक सड़क से लेकर सांसद तक लड़ाई क्यों न लड़ना पड़े हम अपने क्षेत्र कि मांगो को सरकार से मनवाकर के चैन से नहीं मानेंगे जनता ने यह भी कहा कि जहां सरकार को रोजगार देना चाहिए वहां हमें और हमारे आदिवासी समाज को शेर चिता बाघ से समाज खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया है कंजर्वेशन बन जाने से हम सभी समुदाय के लोगों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान हैं हमारा जल जंगल जमीन सब कुछ छीना जा रहा है हम सभी ने विधायक बनकर सरकार बनाई है तो हम अपने आप को खत्म नहीं करने देंगे पत्रकार ने एडवोकेट कमल सिंह से कहा कि लड़ाई लड़ते लड़ते कही आयशा तो नहीं जनता का साथ व भरोसा विश्वाश तोड़ेंगे तो नहीं श्री कामल सिंह ने कहा कि मेरे प्राण चले जाए तो चले जाएं परंतु मैं लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा मीडिया ने सवाल पूछते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्र की लड़ाई लड़ते लड़ते कंजर्वेशन को हटाने निरस्त करने को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं कंजर्वेशन को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं कहीं आप ऐसा तो नहीं कि चुनाव लड़ने के लिए भीड़ बना रहे है कहा कि जनता मुझे पहले ही अपना मान लिया है जो जनता जनार्दन कहेगी वही होगा मध्य प्रदेश सरकार से जनता ने अपील करते हुए कहा कि मान जाओ मांगे पूर्ण नहीं हुई तो तो पुनः बोट लेकर सरकार बनाने कि कोशिश नहीं कर पाओगे
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..