राजनीतिक दबाव में पुलिस ने दर्ज की झूठी FIR – कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का
कटनी की नई बस्ती स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने बताया कि हाल ही में माधवनगर पुलिस ने उनके खिलाफ राय कॉलोनी में एक दीवार तोड़ने और गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनय विश्वकर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
श्री जैन ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व राय कॉलोनी स्थित एक प्लॉट को बैंक नीलामी में खरीदा था, जिसका विधिवत नामांतरण भी किया गया। यह भूमि पूर्व में सुबोध अग्रवाल के नाम पर थी, जिन्होंने बैंक से ऋण लेने हेतु इसे गिरवी रखा था। ऋण चुकता न होने के कारण बैंक ने इस संपत्ति को नीलाम किया, जिसे श्री जैन ने खरीदा।
श्री जैन ने आगे बताया कि नीलामी के पश्चात भी बैंक को कब्जा दिलाने में बाधाएँ उत्पन्न होती रहीं, क्योंकि सौरभ अग्रवाल और अलका अग्रवाल मौके पर आपत्ति जताते थे। इसको लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई, जिसके आदेश के बाद तहसीलदार, आरआई, पटवारी, पुलिस और बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पर विधिवत कब्जा दिलाया गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपित दीवार रोड की सरकारी भूमि पर बनी हुई थी, जिसे हटाकर पुनर्निर्माण किया जा रहा था। प्लॉट की स्थिति स्पष्ट करने हेतु आर्किटेक्ट से पुन: नापजाँच भी कराई गई। मौके पर पंचनामा भी बनाया गया, जिसमें अलका अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
श्री जैन ने बताया कि 31 अगस्त को अलका अग्रवाल ने मजदूरों से गाली-गलौज कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुँची तो दस्तावेजों की माँग की गई, जिसमें श्री जैन ने अपने स्वामित्व के सभी दस्तावेज प्रस्तुत किए, जबकि विपक्षी पक्ष कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
फिर भी, भाजपा नेताओं के राजनीतिक दबाव में आकर माधवनगर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। श्री जैन ने एफआईआर की प्रति बैंक अधिकारियों और अपने अधिवक्ताओं को दी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की माँग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस झूठे प्रकरण के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस भूमि को लेकर विवाद है, वह अलका अग्रवाल के नाम पर दर्ज नहीं है, बल्कि वह रोड की सार्वजनिक भूमि है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। श्री जैन ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।
संपर्क हेतु:
राकेश जैन “कक्का”
कांग्रेस नेता, कटनी
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त